Suresh Raina touches 100 crores marks in earning as IPL Players for CSK | वनइंडिया हिंदी

2021-01-23 215

As per a report in InsideSport Moneyball, along with the new contract that fetches Raina Rs 11 crore for participation in the 14th edition of the league, the former India international has breached the INR 100 crore mark in earnings as an IPL player. He becomes only the fourth Indian batsman to get into triple-digits after CSK skipper Dhoni, Royal Challengers Bangalore captain Virat Kohli and Mumbai Indians captain Rohit Sharma. Most fans lamented the absence of Raina from IPL 2020 in UAE as the primary reason behind CSK's inability to carve out wins. Yet, in terms of form, Raina hasn't looked at his best in whatever cricket he has played since the IPL 2019 season.

आईपीएल ने कुछ खिलाडियों को अरबपति बनाया है. यानी सिर्फ आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट से ही अरबों रूपये कमाए हैं. अब तक सिर्फ तीन ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने सिर्फ आईपीएल से 100 करोड़ से ज्यादा रूपये कमाए हैं. वो तीन में एमएस धोनी टॉप पर है. फिर विराट कोहली और रोहित शर्मा आ जाते हैं. अब इस लिस्ट में एक और नाम शामिल होने जा रहा है. नाम है सुरेश रैना. जी हाँ, 100 करोड़ी क्लब में सुरेश रैना एंट्री मारने वाले हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल खेलने वाले सुरेश रैना ने अब तक सिर्फ आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट से 99.7 करोड़ की कमाई की है. सुरेश रैना चेन्नई सुपर किंग्स से एक सीजन के लिए 11 करोड़ सैलरी लेते हैं. अब तक रैना आईपीएल में 12 सीजन खेल चुके हैं. आईपीएल 2008 से आईपीएल 2019 तक रैना ने 10 सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जबकि 2 सीजन गुजरात लॉयन्स के लिए खेले. सुरेश रैना के सैलरी की बात करे तो आईपीएल 2008 में उन्हे चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 करोड़ 26 लाख रुपये देती थी.

#SureshRaina #MSDhoni #CSK